कलाकारों का परफॉरमेंस ही फ़िल्म इत्तेफाक की जान: सिद्धार्थ
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म इत्तेफाक 100 करोड़ क्लब वाली फ़िल्म नहीं हैं और कलाकारों का परफॉरमेंस ही फ़िल्म की जान है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म इत्तेफाक 100 करोड़ क्लब वाली फ़िल्म नहीं हैं और कलाकारों का परफॉरमेंस ही फ़िल्म की जान है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक़' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। सिद्धार्थ को यह बात पहले से ही पता थी कि यह फ़िल्म 100 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं बनने वाली है।
सिद्धार्थ ने कहा कि इस फ़िल्म की असली जान इस फ़िल्म के तीन मुख्य कलाकार सिद्धार्थ, सोनाक्षी और अक्षय खन्ना की परफॉरमेंस हैं। उसने कहा,“यह वह फ़िल्म नहीं जिसे आप बॉक्स ऑफिस नम्बर के तौर पर आंके। मैं जानता हूं कि बॉक्स ऑफिस नंबर्स को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। फ़िल्म को बड़े ही टाइट बजट के साथ बनायी गयी है, इसका रेवेन्यू हमें डिजिटल राइट्स या सेटेलाइट्स राइट्स से मिलेगा। तो, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सप्ताह के अंत तक सामने आएगी।”
सिद्धार्थ ने कहा,“ इत्तेफाक वैसी फ़िल्म नहीं जो नंबर्स को बढ़ा सके लेकिन, इस फ़िल्म की असली जान इस फ़िल्म के किरदार और हमारी परफॉरमेंस हैं।”