भाजपा नेता के पुत्र से मारपीट के विरोध एकत्रित हुए कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के पुत्र से कथित मारपीट के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता आज रात थाने के समीप एकत्रित हो गए।;

Update: 2020-01-16 15:31 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के पुत्र से कथित मारपीट के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता आज रात थाने के समीप एकत्रित हो गए।

मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा नदी के अलीगंज तट पर काफी भीड़ थी। इसी बीच भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत के पुत्र सूरज राजपूत वहां गए। भाजपा नेता के पुत्र का आरोप है कि पुलिस ने वहां उनके साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता थाने के आसपास एकत्रित हो गए हैं।

भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के थाने के आसपास एकत्रित होता देख, पुलिस भी हरकत में आ गयी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 

Full View

Tags:    

Similar News