मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा होने पर बीएलओ पर होगी कार्रवाई
मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा साबित होने पर बीएलओ पर गाज गिरेगी। घर गए बिना बीएलओ द्वारा यदि वोट बनाने की बात सामने आई तो उन्हें निलंबित तक किया जा सकता है.....;
गाजियाबाद। मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा साबित होने पर बीएलओ पर गाज गिरेगी। घर गए बिना बीएलओ द्वारा यदि वोट बनाने की बात सामने आई तो उन्हें निलंबित तक किया जा सकता है। निकाय सहायक निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में मोदीनगर, मुरादनगर और निवाड़ी में फर्जी नाम जोड़े जाने की आशंका है।
इसके साथ ही डासना देहात में भी फर्जी नाम होने की बात सामने आई है। मोदीनगर, मुरादनगर और निवाड़ी के लिए जहां एसडीएम को लिखित में जांच के आदेश हैं। वहीं, डासना देहात की क्रास जांच के लिए फिलहाल मौखिक निर्देश दिए गए हैं।
विशाल सिंह ने बताया कि पूर्व में भी मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां थीं। मतदाता सूची को सही करने के लिए बीएलओ को कई मौके दिए गए। पिछले करीब दो माह से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इतना समय मिलने के बाद भी यदि सूची में किसी तरह की गड़बड़ी अब सामने आती है। तो इसकी पूरी जवाबदेही बीएलओ की होगी। निर्वाचन आयोग ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर लोगों के वोट बनाएगा। अब जिस तरह से फर्जी सूची की शिकायत सामने आई है, इसमें पूरी लापरवाही बीएलओ की होगी।
बीएलओ की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विभाग के जरिए निलंबित तक कराया जा सकता है। फिलहाल 30 जून तक सभी संदेह वाली सूची पर एसडीएम से रिपोर्ट मंगवाई है।