महिला के साथ दुर्व्यवहार को लेकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग

 भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने दनकौर कोतवाली में इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में विरोध में एसएसपी आफिस सुरजपुर में एसएसपी के नाम एक झापन सीईओ द्वितीय पीयूष को;

Update: 2018-05-22 16:15 GMT

ग्रेटर नोएडा।  भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने दनकौर कोतवाली में इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में विरोध में एसएसपी आफिस सुरजपुर में एसएसपी के नाम एक झापन सीईओ द्वितीय पीयूष को दिया।

इस अवसर पर मांग की गई है कि जो दोषी पुलिसकर्मी हैं, उनकी जांच कराई जाए और जो दोषी पुलिसकर्मी हैं उन पर तुरन्त कार्यवायी हो।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के मण्डल अध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि अगर इस मामले में एसएसपी जल्द दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाई नहीं करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अ बावता थाने का घेराव करेगी। इस मौके पर जतन भाटी प्रदेश अध्यक्ष युवा, बृजेश भाटी प्रदेश प्रवक्ता, आलोक नागर मंडल अध्यक्ष, मोनू गुर्जर, कृष्ण नागर, हरेंद्र नागर राजकुमार, लोकेश भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News