घूम घूम कर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई
जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर दुर्ग रोड पर स्थित ग्राम देवरबीजा बस स्टैंड में घूम घूम कर शराब बेचने वाले असामाजिक तत्त्व की मुखबिर;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-01-13 16:09 GMT
बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर दुर्ग रोड पर स्थित ग्राम देवरबीजा बस स्टैंड में घूम घूम कर शराब बेचने वाले असामाजिक तत्त्व की मुखबिर से सुचना मिलने पर सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मिश्रा व टीम ने आरोपी सेवा राम साहू पिता सखाराम साहू ,ग्राम- देवबीजा को वाहन में रखे 14 पौवा शराब सहित 25980 रू. को जप्त कर अपराध धारा -34(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपी सेवा राम साहू से बस स्टैंड में आने जाने वाली महिलाएं परेशान रहती थी । आसपास के ठेलों में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर माहौल खराब करता था ।