सिख संगत में शामिल हुए सिखों पर हो कार्रवाई : भोमा
अखिल भारतीय सिख छात्र संघ ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से मांग की है कि नयी दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय सिख संगत’ के कार्यक्रम में शामिल हुए सिखाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए;
अमृतसर। अखिल भारतीय सिख छात्र संघ ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से मांग की है कि नई दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय सिख संगत’ के कार्यक्रम में शामिल हुए सिखाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
संघ के प्रधान मनजीत सिंह भोमा ने आज श्री अकाल तख़्त साहब के जत्थेदार गुरबचन सिंह के सहायक भुपिंदर सिंह को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि 25 अक्टूबर को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा 'राष्ट्रीय सिख संगत' द्वारा करवाए एक समागम में शामिल हुए सिख नेताओं के विरुद्ध पंथक मर्यादा अनुसार सख़्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने मांग की है कि इन सिखों का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहब के आदेश का उल्लंघन करने वाले इन सिखों को श्री अकाल तख्त साहब पर तलब कर पंथक मर्यादा अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।