शराब मामले में गड़बड़ी करने वाले थानेदारों पर हो कार्रवाई : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आज सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि शराब मामले में गड़बड़ी करने वाले थानेदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए

Update: 2018-09-16 01:12 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुये आज सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि शराब मामले में गड़बड़ी करने वाले थानेदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये।

श्री कुमार ने यहां एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में मद्य निषेध से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि शराबबंदी के पूर्व जितने लोग शराब के धंधे में लगे हुए थे, उन पर निगरानी रखी जाये कि राज्य में शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगने के बाद अब वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक गड़बड़ करने वाले थानेदारों पर तत्काल कार्रवाई करें। यदि उनके विषय में पुख्ता प्रमाण मिलता है तो ऐसे लोगों को सरकारी सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अब तक थाने या अन्य स्थानों पर जो देशी और विदेशी शराब बरामद कर रखी गईं हैं, उसे हर हाल में 30 सितंबर तक नष्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही शराब बरामद होने के 15 दिनों के अंदर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण करने की व्यवस्था की जाये।

श्री कुमार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई एवं महानिरीक्षक (प्रोहिबिशन) हर महीने नियमित रूप से बैठक करें। यदि नियमित रूप से हर महीने बैठक होगी तो मद्य निषेध से संबंधित कोई भी मुद्दा सामने आने पर उसे तत्काल समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पांच-सात जिलों से जो रिपोर्ट आ रही है, उसको देखते हुए यदि और जांच चौकी बनानी पड़े तो इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाये।

Full View

Tags:    

Similar News