बुरहानपुर की घटना के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई: सिंधिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुरहानपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा है;

Update: 2019-07-13 18:55 GMT

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुरहानपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध करते हैं कि इस मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष रुप से जांच हो तथा दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

 सिंधिया ने आज जारी अपने ट्वीट में कहा कि आदिवासी जन-जातियों की प्रगति और कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। बुरहानपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना निंदनीय है। मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष रूप में जांच हो और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

What about land gifted to Rithambra near Mathura and to Hema Malini in Mumbai and many other BJP Leaders.  https://t.co/ftq8as7cC4

— SANGHI REFORMER (@MILVETERAN) July 13, 2019


 

वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस घटना को लेकर दो दिन पूर्व किए गए अपने ट्वीट में इसी तरह की मांग की थी।

कमल नाथ जी के नेत्रत्व में कॉंग्रेस की सरकार की प्राथमिकता आदीवासी विकास और उनके अधिकारों का संरक्षण है। जो घटना हुई है वह मौजूदा  शासन की घोषित नीति के विरुद्ध है अत: निंदनीय है और तत्काल शासन को दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही करना चाहिये। https://t.co/Hl9L7pDFbH

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 12, 2019

 

Full View

 


 

Tags:    

Similar News