अवैध खनन व एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कारवाई

  अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जेसीबी और डंपर व ट्रक  को पकड़कर सीज किया है;

Update: 2018-02-21 13:24 GMT

ग्रेटर नोएडा।  अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जेसीबी और डंपर व ट्रक  को पकड़कर सीज किया है। जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन व खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार व खनन विभाग के खनन निरीक्षक शिवदयाल सिंह ने लखनावाली एवं मलकपुर गांव में अवैध रूप से खनिज सामग्री का स्टोर करने पर तथा एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाए जाने पर एक डंपर, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा 22 टायर के ट्रक को सीज किया गया है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम लखनावाली एवं मलकपुर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर अवैध रूप से खनिज सामग्री का स्टोर किया जा रहा है तथा एनजीटी के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

इस संबंध में जांच करने पर यह तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यही बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों की विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News