सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लॉट के लिए जमीन न देने वाले बिल्डरों पर होगी कार्रवाई
गालंद में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लॉट के लिए जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई होगी;
गाजियाबाद। गालंद में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लॉट के लिए जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई होगी। जीडीए ने जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों को नोटिस देकर एक महीने के अंदर जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों की बैंक गारंटी प्राधिकरण जब्त कर लेगा।
कुल छह बिल्डरों को इस संयंत्र के लिए जमीन देनी है। नगर निगम की गालंद में 35 एकड़ जमीन पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने की योजना है। इसके लिए बिल्डरों से जीडीए को जमीन लेकर नगर निगम को देनी है। इसमें 17 एकड़ जमीन बिल्डर प्राधिकरण को दे चुके हैं, बाकी बची 18 एकड़ जमीन बिल्डर देने को तैयार नहीं हैं। जीडीए करीब आठ महीने से जमीन के लिए बिल्डरों पर दबाव बना रहा है। इसके बाद भी बिल्डर जमीन नहीं दे रहे हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने ऐसे सभी बिल्डरों को नोटिस भिजवाया है, जिन्होंने जमीन नहीं दी है। इस नोटिस में बिल्डरों से एक महीने के अंदर जमीन देने का निर्देश दिए गए हैं। अगर बिल्डर जमीन नहीं देते हैं तो उनकी बैंक गारंटी में दी गई धनराशि जब्त कर ली जाएगी
नोटिस के बाद 1.5 एकड़ जमीन मिली
प्राधिकरण के नोटिस के तुरंत बाद एक बिल्डर ने 1.5 एकड़ जमीन जीडीए को दी है। इस हिसाब से जीडीए को अभी तक 19.5 एकड़ जमीन मिल चुकी है। अब अन्य छह बिल्डरों से 15.5 एकड़ जमीन और देनी है। इसके बाद ही यह जमीन नगर निगम को सौंपी जाएगी।
आरसी भी जारी होगी
जीडीए उपाध्यक्ष ने साफ कहा है कि जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की तैयारी है। ऐसे सभी बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। गालंद में जमीन देने के लिए बिल्डरों को नोटिस दिए गए हैं। जमीन नहीं देने वाले बिल्डरों की बैंक गारंटी जब्त कर ली जाएगी, साथ ही आरसी भी जारी होगी।
रितु माहेश्वरी, जीडीए वीसी