भोपाल में कई स्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान समूहों के परिसरों पर अायकर विभाग ने सर्वे कार्रवाई शुरु की;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 13:59 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान समूहों के परिसरों पर अायकर विभाग ने सर्वे कार्रवाई शुरु की।
अायकर विभाग सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों पर कुल चार समूहों के करीब 16 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। शुरुआती कार्रवाई सिर्फ राजधानी भोपाल के परिसरों पर की गई है, आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई को दूसरे शहरों तक भी पहुंचाए जाने की संभावना है।
आयकर विभाग के करीब 150 अधिकारी-कर्मचारी इन रिएल एस्टेट समूहों पर की गई सर्वे कार्रवाई में शामिल हैं।
विभाग की इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई से शहर के व्यावसायिक गलियारों में हलचल मची हुई है।