अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : शर्मा

उप्र के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज निजी अस्पताल का उद्घाटन किया;

Update: 2017-08-11 15:20 GMT

गाजियाबाद।  उप्र के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में जी डी गोयनका स्कूल में अरमान की मौत मामले पर पूछा गया।

उन्होंने फैसला ऑन द स्पॉट किया और मामले के आई ओ को बदलने का आदेश दिया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही उन्होंने उपराष्ट्रपति के बयान पर कहा की भारत में मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास होगा। हिन्दू मुस्लिम एक है। वही उन्होंने गाज़ियाबाद में चाइनीज़ रेस्टोरेंट गिराए जाने के मामले में कहा की भारत में सबको अपना काम करने की आजादी है। लेकिन अगर अतिक्रमण कोई भी करेगा तो वो बर्दाश्त नहीं होगा।

लेकिन इस बीच जब वो आए तो उनकी सुरक्षा में चूक दीखाई दी। एक विकलांग उनकी गाड़ी के आगे आ गया। गाजियाबाद में आज इंदिरापुरम में पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री। उनके दौरे पर ही एक विकलांग उनकी गाड़ी के आगे आ गया। आपको याद होगा की की सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है की कोई आतंकी, भिखारी के रूप में आ सकता है। लेकिन फिर भी ये विकलांग यहां गाड़ी के आगे पैसे मांगने पहुंच गया।

ये तस्वीर उनके वापस जाते समय की है। बहरहाल इससे पहले वो यहां अस्पताल में गए और मीडिया से बात की। इस बीच पेरेंट एसोसिएशन के लोग भी आ गए। उन्होंने विरोध किया और मंत्री की पी सी में ही आ गए। ये भी एक चूक थी। लेकिन फिर भी उन्होंने अभिभावक को आश्वासन दिया की जी डी गोयनका में अरमान मामले में कार्रवाई होगी। और उन्होंने इस केस के आई ओ को भी चेंज करने का आदेश दिया। 

 वही उनसे गाज़ियाबाद में चाईनीज़ रेस्टोरेंट बंद करने के मामले पर पुछा गया। उन्होंने कहा  की भारत में सब एक है और अगर कोई गलत करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी । ऐसा नहीं है की सिर्फ चाइना के रेस्टोरेंट होने पर ही कार्यवाई हुई है।

Tags:    

Similar News