ठगी के मामले में सफायर ग्रुप के मालिक के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में रियल स्टेट से जुड़ी कंपनी सफायर ग्रुप के मालिक के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है

Update: 2017-09-18 12:53 GMT

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में रियल स्टेट से जुड़ी कंपनी सफायर ग्रुप के मालिक के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कंपनी के मालिक कुणाल डोगरा, उसके पिता सुरेंद्र डोगरा पुत्र रतन डोगरा और सहनिदेशक राहुल सिंघानिया पुत्र विमल सिंघानिया के खिलाफ कार्रवाई की है।

नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इन सभी पर फ्लैट देने का झांसा देकर लोगों से करोडों रुपए की ठगी करने का आरोप है। इनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 58 थाने में दो अभियोग दर्ज हैं।

जांच के दौरान प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवेचना में पाया गया कि सभी अभियुक्त एक संगठित समूह बनाकर लोगों को फ्लैट देने का झांसा देकर ठगा करते थे।

 

Tags:    

Similar News