बिल्डरों के खिलाफ अब एक्शन लेगा ग्रेनो प्राधिकरण

समय पर प्रोजेक्ट न पूरा करने व बकाया भुगतान न करने वाले बिल्डरों के खिलाफ  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब कड़ा उठाने का फैसला लिया है;

Update: 2018-05-19 13:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। समय पर प्रोजेक्ट न पूरा करने व बकाया भुगतान न करने वाले बिल्डरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब कड़ा उठाने का फैसला लिया है। जिन बिल्डरों का प्रोजेक्ट का ऑडिट रिपोर्ट आ चुका है उसको लेकर एक्षन प्लान तैयार करने के लिए सीईओ ने निर्देष दिया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन ने बिल्डर प्रोजेक्टों के ऑडिट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक के दौरान सीईओ ने बिल्डर विभाग के अधिकारियों से अब तक कितने बिल्डरों क प्रोजेक्ट का ऑडिट हो चुका है उसकी पूरी जानकारी ली। जिसमें दो चरणों में 48 बिल्डरों के प्रोजेक्ट का ऑडिट हो चुका है। सीईओ ने ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि रिपोर्ट के आधार पर बिल्डरों के खिलाफ  एक्शन प्लान तैयार किया जाए।

बिल्डरों ने अब तक कितना निर्माण कार्य किया है, वह निवेशकों को फ्लैट पर कब तक कब्जा देंगे। बिल्डरों ने निवेशकों का पैसा कहां लगाया है। बिल्डर प्रोजेक्ट कर कितने समय में निवेषकों को फ्लैट पर कब्जा देंगे इसका पूरा एक्षन प्लान तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन बिल्डरों के प्रोजेक्ट का ऑडिट नहीं हो पाया है उनका जल्द ही ऑडिट का कार्य पूरा किया जाए। बता दे कि अभी तक 43 बिल्डरों के प्रोजेक्ट का ऑडिट नहीे हो पाया है। ऑडिट करने वाली एजेंसी से कहा कि इन बिल्डरों का ऑडिट कार्य जल्द पूरा किया जाए।

बिल्डरों से प्रोजेक्ट का लेकर पूरी जानकारी ली जाए। जो बिल्डर प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे है उनके खिलाफ  कड़ा कदम उठाया जाए। जिन बिल्डर के प्रोजेक्ट का ऑडिट हुआ उनकी सूची तैयार किया जाए कि उसमें कितने ऐसे बिल्डर है जिन्होंने अभी तक मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया है। उन्हें नोटिस भेजकर शपथ पत्र लिया जाए कि कब तक निर्माण कार्य पूरा करेंगे और कैसे करेंगे।

जिन बिल्डरों का निर्मार्ण आधा अधूरा पड़ा है और आगे का निर्माण कार्य नहीं हो रहा उनकी भी सूची तैयार हो। सीईओ ने कहा कि बिल्डर अगर निर्माण कार्य नहीं करते हैं और साथ प्राधिकरण के बकाया राशि का भुगतान नहीं करते है। उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाए और उनका आबंटन निरस्त किया जाए। 

Tags:    

Similar News