कश्मीर में अनुपस्थित रहने वाले 24 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
कश्मीर घाटी में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कृषि विभाग के 24 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-29 18:22 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कृषि विभाग के 24 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि पदगामपोरा में बीज प्रजनन फार्म पर शनिवार को कश्मीर के कृषि निदेशक सैयद अल्ताफ एजाज अनदराबी ने औचक निरीक्षण किया था और इन 24 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर संयुक्त निदेशक को इनके खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने पदगामपोरा में बीज प्रजनन फार्म का दौरा भी किया था और जिलों में धान के बीजोें को भेजी जाने वाली प्रकिया के बारे में जानकारी हासिल की।