Acid Attack : दिल्ली के द्वारका में छात्रा पर एसिड अटैक मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर तेजाब फैंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन अरोड़ा (20) हर्षित अग्रवाल (19) उर्फ हनी और वीरेंद्र सिंह (22) उर्फ सोनू के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला है कि आरोपी ने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तेजाब खरीदा था।
पुलिस ने बताया कि मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में पुलिस को सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल मिली थी। बताया गया कि एक 17 वर्षीय किशोरी पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया।
पुलिस टीमें तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंचीं और पता चला कि सुबह करीब साढ़े सात बजे 12वीं की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। क्षेत्र के रामा पार्क इलाके के वर्मा चौक पर एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने लड़की पर तेजाब फेंका।
इससे पहले हर्षवर्धन मंडावा ने बताया था कि घायल छात्रा के अपने परिचित दो व्यक्तियों पर संदेह जताने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हम हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि छात्रा को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उसकी प्रारंभिक इलाज की रिपोर्ट ठीक है।