एसीईओं करेंगे औद्य्रोगिक भूखंडों के आबंटन गड़बड़ी की जांच
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों के आबंटन में बरती गई अनियमिता व इकाई क्रियाशील समेत अन्य कार्यों के लिए आबंटियों को परेशान करने के मामले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाषीश;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-15 13:42 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों के आबंटन में बरती गई अनियमिता व इकाई क्रियाशील समेत अन्य कार्यों के लिए आबंटियों को परेशान करने के मामले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाषीश पंडा ने जांच बैठा दी है।
सीईओ ने जांच का जिम्मा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी केके गुप्ता को सौंपा है। बता दें कि देशबन्धु ने 14 मार्च के अंक में मुख्यमंत्री के आदेश का औद्योगिक विकास लगा रहा पलीता शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिस पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराने का आदेश जारी किया है। जांच का जिम्मा एसीईओ केके गुप्ता को दिया है। एसीईओ 15 दिन के अंदर जांच कर इसकी रिपोर्ट सौपेंगे।