ज्योतिरादित्य पर आरोप लगाना दिग्विजय की ओछी मानसिकता : सिसौदिया

कोविड-19 की महामारी के दौरान ज्योतिरादित्य द्वारा पीड़ितों को राहत देने के प्रयासों पर दिग्विजय और अन्य नेताओं द्वारा सवाल उठाने की पूर्व श्रम मंत्री एवं भाजपा नेता महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने निंदा की;

Update: 2020-05-11 03:13 GMT

भोपाल। कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पीड़ितों को राहत देने के प्रयासों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं द्वारा सवाल उठाने की पूर्व श्रम मंत्री एवं भाजपा नेता महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने निंदा की है और कहा है कि कांग्रेस नेताओं के बयान उनकी ओछी मानसिकता और बौखलाहट को दिखा रहे हैं।

श्री सिसौदिया ने कहा कि श्री सिंधिया सिर्फ रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से ही पीड़ितों को मदद उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, बल्कि वे अपने स्तर पर भी पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया ने न सिर्फ ग्वालियर-चंबल संभाग बल्कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बमोरी में भी अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित कराई है।

उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार पहले भी पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस नेता स्वयं तो कुछ नहीं करते, सिर्फ मुंह चलाने का काम करते हैं। पीड़ितों की सहायता करने वालों के खिलाफ सवाल उठाने का काम करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News