दुगेली से अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ाया आरोपी

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा, डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया;

Update: 2021-03-09 08:27 GMT

बचेली। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा, डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जो लगातार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण, आतिरिक्त अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री देवांश राठौर के मार्ग दर्शन में अवैध शराब बिक्री पर जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 08.03.2021 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग मुखबिर से सुचना मिला की माड्का पारा दुगेली का संजय कर्मा अपने किराना दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करता है । सुचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर हमराह पुलिस स्टाफ व गवाहों के संजय कर्मा के माड्का पारा दुगेली स्थित किराना दुकान में रेड कार्यवाही किया गया संजय कर्मा के किराना दुकान से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक झोला में रखे 4 नग रायल लिजेंड, 2 नग रायल ग्रीन, 4 नग इम्पेरियल ब्लू, 2 नग रायल स्ट्रांग, 1 नग रियल टालोनस, 16 नग गोल्डन गोवा, प्रत्येक

180 द्वद्य का कुल मात्र 5 लीटर 415 एमएल  अंग्रेजी शराब कीमती 4,680 रूपये की गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है 7 आरोपी संजय कर्मा का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना सबुत पाए जाने से आरोपी संजय कर्मा को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी संजय कर्मा के विरुद्ध थाना बचेली में अपराध क्र. 18/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी संजय कर्मा को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दन्तेवाडा भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक अमित पाटले उप निरीक्षक केशव ठाकुर,  सउनि बिशनाथ मंडावी,  भारत सिंह मरावी,  दिलीप साय पैकरा, सहायक आरक्षक धरम देव सेठिया की सराहनीय भूमिका रही।

Full View

Tags:    

Similar News