बिजनौर में ज्वेलर्स से फिरौती मांगने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की किरतपुर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Update: 2024-01-06 23:48 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की किरतपुर थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी के अनस जमाल के रूप में हुई है।

किरतपुर के अनिल वर्मा ने 4 जनवरी को मोबाइल पर कॉल करके 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी।

सिटी एसपी संजीव वाजपेयी ने कहा, "जांच के दौरान अनस जमाल का नाम प्रकाश में आया था। पूछताछ के दौरान अनस ने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News