पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कविनगर के थाना क्षेत्र में बीती 8 अप्रैल को रजापुर में वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर हमला करने वाले छठे आरोपी बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है;
गाजियाबाद। कविनगर के थाना क्षेत्र में बीती 8 अप्रैल को रजापुर में वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर हमला करने वाले छठे आरोपी बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।
घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी पुलिस बहुत मशक्कत कर रही थी पकड़ने में लेकिन आखिरकार पुलिस ने पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के फरार आरोपी को धरदबोचा।
पुलिस के मुताबिक जिस दिन पत्रकार पर हमला हुआ था उस दिन यह बदमाश अपने साथियों को घटना के बाद गाड़ी में लेकर फरार फरार हुआ था और पकड़ा गया बदमाश बबलू कविनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है और भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर एके 47 से हमला कराने वाले शेखर का छोटा भाई है।
बबलू ओर जेल में बन्द शेखर चौधरी ने रची थी पत्रकार अनुज चौधरी की हत्या की साजिश आपको बता दे कि अब तक इस मामले में पुलिस 8 नामजद बदमाशों में से 6 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी इनके दो साथियों की तलाश कर रही हैं जिनको जल्द पकड़ने का दावा भी कर रही है।