सीसी रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप

सरगुजा जिला के उदयपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा में 10 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड बनते ही टूटने लगी है;

Update: 2017-11-12 13:11 GMT

उदयपुर।  सरगुजा जिला के उदयपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा में 10 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड बनते ही टूटने लगी है।

कोल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत परसा  में शासन द्वारा गौड़ खनिज मद से आंगनबाड़ी भवन से नईहर घर तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त कार्य हेतु निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत परसा को बनाया गया था। सड़क निर्माण का काम अगस्त महीने में दस तारीख को आरंभ किया गया तथा सितम्बर महीने में 25 तारीख तक काम को पूर्ण भी करा लिया गया, परंतु निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और न ही मानक स्तर का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों ने शिकायत मेें बताया कि निर्माण के एक माह के भीतर उक्त सड़क जगह जगह से उखडने लगी है।

जगह-जगह पैच लगाकर सड़क की खामियों को छिपाने का भरसक प्रयास किया गया है। जरा सा दबाव पड़ते ही सड़क के किनारे टूटने लगे है और सड़क बीच से उखड़ने लगी है।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के समय इस संबंध में निर्माण में लगे लोगों को सही निर्माण करने को बोला गया, परंतु ग्रामीणों के सलाह को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया गया। 

उक्त सड़क की जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। लोगों ने यह भी बताया की सड़क निर्माण आंगन बाड़ी से प्रारंभ तो किया गया, परंतु नईहर घर तक निर्माण पूरा हुआ ही नही है। जबकि निर्माण स्थल पर लगे नागरिक सूचना पटल में कार्य पूर्ण दर्शाया जा चुका है। निर्माण के कुछ दिनों में ही सीमेंट कांक्रीट रोड की यह दुर्दशा है पैच लगाकर काम चल रहा है कितने महीनों तक यह सड़क टिकेगी इस पर गंभीर प्रश्न चिन्ह है। निर्माण की तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयां कर रहे है।

 इस संबंध में उदयपुर आरईएस के एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनका मोबाईल नम्बर स्वीच ऑफ  आया। 
 

Tags:    

Similar News