आवास योजना में नपा कर्मियों पर अवैध उगाही का आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के लिए नगरपालिका के कर्मचारीयों के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है पैसा देने वाले का ही आवेदन लिया जा रहा है;

Update: 2017-07-28 16:54 GMT

तखतपुर।  नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के लिए नगरपालिका के कर्मचारीयों के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है पैसा देने वाले का ही आवेदन लिया जा रहा है ऐसा आरोपी एल्डरमैन दिलीप तोलानी ने नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक में लगाया। 

नगरपालिका की सामान्य सभा की बैठक आज 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे सभाकक्ष में अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में एल्डरमैन दिलीप तोलानी के द्वारा निराश्रित पेंशन पिछले डेढ़ वर्ष से 23 हितग्राही  को नही मिलने की शिकायत की गई थी जिस पर सीएमओं ने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर प्रकरण का निराकरण करने को कहा।

नगर के वार्ड क्र मांक 1 एवं 12 में कालोनाईजर के तहत अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस पर सीएमओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांचकर प्रतिवेदन परिषद को प्रस्तुत किया जाएगा वहीं टोनही डबरी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा पार्षदों की ओर से 10 लाख रूपए, कांग्रेस पार्षदों की ओर से 5 लाख रूपए तथा अध्यक्ष की ओर से 5 लाख रूपए देने को सहमति बनी।  नगर सुराज अभियान के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में लोगों के द्वारा आवेदन सौंपा गया था जिसमें लोक निर्माण विभाग के 123 प्रकरण पर शासन से राशि की मांग के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में सभापति टेकचंद कारड़ा ने सीएमओं से पूछा तब सीएमओं ने कहा कि सभी कार्यो पर प्राकलन एक सप्ताह में तैयार कर राशि के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

तथा जिसमें कन्या शाला से पड़रिया रोड तक डिवाईडर निर्माण में टीएस कराकर टेंडर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। अधोसंरचना मद अंतर्गत तहसील कार्यालय से नगरपालिका कार्यालय तक सीसी रोड़ निर्माण, कन्या शाला से तहसील कार्यालय तक गौरवपथ जीर्णाेधार, कन्या शाला से नगरपालिका तक सीसी रोड़ निर्माण, नवीन मवेशी बाजार में तालाब निर्माण, श्मशान घाट व्यवस्थितीकरण, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना अंतर्गत भूमि चयन, शराब दुकान तक सीसी रोड़ निर्माण, विधायक निधी अंतर्गत रजक सामाज सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई वहीं  जल प्रदाय हेतु सामाग्री क्रय को स्वीकृत किया गया।

जाति प्रमाण पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया वहीं पार्षद निधि अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में रिर्टनिंग वाल लगाए जाने की स्वीकृति दी गई।  धुरी समाज, श्रीवास समाज, देवांगन समाज की सामुदायिक भवन के लिए स्थान आरक्षित करने का प्रास्ताव पारित किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास, सीएमओं उमेश शुक्ला, पार्षद श्रीमती सहोदरा राजपूत,  टेकचंद कारड़ा, मुकीम अंसारी, बिहारी देवंागन, ज्ञान सिंह ठाकुर, मयंक शुक्ला, संदीप खाण्डे, रामप्यारी देवांगन, नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवंागन, बंशी पांड़े, संदीप साहू, कौशिल्या साहू, मालती यादव, प्रियंका आहुजा, गुलजीत  खुराना, दिलीप तोलानी, सूरज देवांगन, दाऊराम गहवाई सहित अन्य उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News