फोन पर अज्ञात द्वारा पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप, ना देने पर पीड़ित और बच्चों के साथ अनहोनी कर देने की धमकी

जनपद बुलंदशहर के कोतवाली गुलावठी क्षेत्र के गांव भटोना के रहने वाले राजकुर से किसी अनजान ने फोन पर मांगी पचास लाख रूप की रंगदारी;

Update: 2022-12-27 22:51 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

जनपद बुलंदशहर के कोतवाली गुलावठी क्षेत्र के गांव भटोना के रहने वाले राजकुर से किसी अनजान ने फोन पर मांगी पचास लाख रूप की रंगदारी। आरोपी ने पचास लाख रुपये केश की रकम दिल्ली लालकिला पर पहुचने को कहा।

नहीं देने पर पीड़ित के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने की दी धमकी।पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने गुलावठी पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप कहा 22 दिसंबर 2022 को ही गुलावठी पुलिस को अवगत करा कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया था लेकिन गुलावठी पुलिस ने आज तक नहीं की कोई कार्यवाही।

पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा है कि पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस वाले कहते हैं हमारे पास बहुत सारे काम है, नहीं करते हैं कोई कार्यवाही।नही की उक्त मो0 नो0 की आज तक कोई जांच पड़ताल।

पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने समय रहते नहीं कि कोई कार्यवाही तो हो सकती है मेरे और मेरे परिवार के साथ जताई किसी अनहोनी आशंका।

Full View

Tags:    

Similar News