भाजपा कार्यकर्ता सिंगा पंडित पर हुए हमले का आरोपी गिरफ्तार

ठेके व कमेन्ट को लेकर हुआ था विवाद, रणदीप भाटी ने पांच लाख की ली थी सुपारी;

Update: 2022-11-15 04:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित पर दस दिन पूर्व हुए जानलेवा हमले में शार्प शूटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं।

कंपनी में ठेके को लेकर विवाद में जेल में बंद कुख्यात रणदीप भाटी ने जानलेवा हमला कराने की योजना बनायी थी। दिल्ली के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पांच लाख रुपए की सुपारी दी गई थी,जिसे एसटीएफ उत्तराखंड ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इस जानलेवा हमले में रणदीप भाटी समेत नौ लोग शामिल हैं।

पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया था। ज्ञात हो कि बीते तीन नवंबर को बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में एटीएस गोल चक्कर के पास दो स्कॉर्पियो कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित पर जानलेवा हमला कर दिया था।

लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले। इस बीच एसटीएफ उत्तराखंड ने रविवार को तीन बदमाशों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया,जिसमें एक अभियुक्त हरिपाल गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जर माजरी थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा का भी नाम है। हरिपाल ने ग्रेटर नोएडा में सिंगा पंडित पर हुए हमले का इकबाल किया है।

बीटा-टू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि हमले में वांछित चल रहे अभियुक्त अनी उर्फ रिंकू निवासी राणाजी एंक्लेव नंगली सकरावती नजफगढ़ दिल्ली को सोमवार को परीचौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर दिल्ली एनसीआर में लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वर्तमान में रणदीप भाटी गैंग के साथ मिलकर भाड़े के शूटर का काम कर रहा है। सुपारी लेकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में छह अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं,जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक पूर्व में सिंगा पंडित व रणदीप भाटी गैंग के गुर्गे के बीच कंपनी में ठेके को लेकर विवाद हुआ था। सिंगा पंडित ने रणदीप भाटी के रिश्तेदारों व परिचितों पर कमेंट कर दिया था।

इसको लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। साथ ही जांच में यह भी प्रकाश में आया है कि पीड़ित सिंगा पंडित के भाई सुमित शर्मा की कंपनी ओबीसाइन प्राइवेट लिमिटेड में किसी चाइनीज कंपनी से 10 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है,जिसके संबंध में इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News