नकली नोटों के साथ पकड़ाया आरोपी
नकली नोट खपाने की फिराक में लगे आरोपी को पुलिस ने सकरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है;
बिलासपुर। नकली नोट खपाने की फिराक में लगे आरोपी को पुलिस ने सकरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। युवक के पास से सौ रूपए के 176, 50 रू. के 36 नोट 2 सौ के दो असली नोट व कलर पिंट्रर व टायपिंग पेपर जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नकली नोट को खपाने के लिये सकरी बस स्टैंड में घूमते युवक को पुलिस ने मौके से धरदबोचा। आरोपी के पास से 100 और 50 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। इसके अलावा 2 नोट 100 रुपये असली भी मिले हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 9 अपै्रल को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छोटी कोनी निवासी तिलकराम भारद्वाज अपने पास नकली नोट रखा है जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में सकरी के बस स्टैंड के पास ईमली पेड के नीचे खड़ा है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चंद्राकर के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्दीकी ने कार्यवाही करते हुये आरोपी तिलकराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। वह बताया कि कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप कर अपने साथी अजय लहरे के साथ मिलकर नकली नोट को असली रुपये में कम दाम में बिक्री का काम करता है।
आरोपी पास सेे नकली नोट 100 रुपये के 176 नोट, 50 रुपये के 36 नग तथा 100 रुपये के 2 असली नोट को जेब से बरामद हुए। आरोपी के पास से कलर प्रिंटर व 7 नग टाईपिंग पेपर जप्त किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 489 ए, 489 सी, 489डी 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी प्रशिक्षु डीएसपी तथा शिल्पा साहू प्रशिक्षु डीएसपी सउनि प्रताप सिंह, सिद्धार्थ, आरक्षक मनोज साहू, अभिजीत डाहिरे, सुदर्शन मरकाम, लाल बहादुर कुर्रे, जयंत यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल रहा।