मोबाईल फोन की चोरी व लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजधानी में पुलिस ने आजाद चौक थाना अंतर्गत सुहागा मंदिर के पास गत दिनों हुई महिला से मोबाइल लूट पाट की घटना को सुलझा लिया है;

Update: 2022-01-24 10:09 GMT

 रायपुर। राजधानी में पुलिस ने आजाद चौक थाना अंतर्गत सुहागा मंदिर के पास गत दिनों हुई महिला से मोबाइल लूट पाट की घटना को सुलझा लिया है इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास चोरी व लूटपाट के 5 नग मोबाइल फोन को बरामद किया गया आरोपियों ने सुहागा मंदिर के अलावा शहर के अन्य स्थानों में भी चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है ।

जिनसे 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है बताया गया कि प्रार्थिया आनंद कुमार ने थाना आज़ाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 21जनवरी  को दोपहर लगभग 19.40 बजे घटनास्थल सुहागा मंदिर के पास ब्राह्मण पारा में इसकी पत्नी मोबाइल फोन पर बात कर रही थी तभी काले रंग का बिन नंबर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर मोटर सायकल से आकर प्रार्थिया के हाथ में मोबाइल चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आज़ाद चौक में अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आज़ाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही वाहन के संबंध में भी विश्लेषण किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त बजरंग नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना आजाद चौक  उदय वानखेडे एवं उसका साथी विकास निहाल को पकडक़र प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घूम,घूमकर शहर के अलग अलग स्थानों से इसी तरीका वारदात के आधार पर 05 नग मोबाईल फोन छीनना चोरी करना भी बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से जप्त शेष 05 नग मोबाईल फोन में आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 41, 1़4,379 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News