सुलतानपुर सड़क हादसे में पांच मरे, तीन घायल

उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रेलर वाहन की चपेट में आकर ई रिक्शा पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है।;

Update: 2022-07-01 17:32 GMT

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रेलर वाहन की चपेट में आकर ई रिक्शा पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रयाग से अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के निकट सवारियों से भरी एक ई-रिक्शा को रौंद दिया। इस हादसे में फूलकली ( , राजेंद्र (45) , रघुवीर (55) , निर्मला (52) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

ई रिक्शा पर सवार तीन अन्य का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। ट्रेलर के चालक को हिरासत में लिया गया है।

Tags:    

Similar News