ग्रेटर नोएडा में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पलटी
ग्रेटर नोएडा में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पलट गई है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-22 20:02 GMT
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस पलट गई है । कहा जा रहा है कि बस में करीब एक दर्जन से ज्यादा से अधिक बच्चे सवार थे ।जिनमें से करीब 7 बच्चों को चोटें पहुंची है । जिन्हे उपचार के लिए नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावकों में भगदड़ मच गई । कुछ अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए मौके पर पहुंच। गए तो कुछ रोते–बिलखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल नोएडा की ओर भागे ।
बता, दे कि सोमवार को जैतपुर गोल चक्कर के पास जीसस मैरी स्कूल की बस पलट गई । वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल तेज कर दी है ।