चतरा में रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान सरिया गिरने से हादसा, दो मजदूरों की मौत

झारखंड के चतरा जिले में रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2024-08-31 22:51 GMT

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरिया के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना को लेकर मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर काम कराया जा रहा था, इसके कारण हादसा हुआ। मजदूरों का कहना है कि साइट इंजीनियर बगैर सेफ्टी इंतजाम के ब्रिज पर सरिया का ढांचा चढ़वा रहे थे।

मजदूरों और ग्रामीणों ने ब्रिज निर्माण साइट के पास प्रदर्शन किया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा और एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके अलावा इस घटना की जांच और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित न करने के लिए कार्रवाई और घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की मांग की गई है।

दरअसल, जिले में शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन के तहत बुकरू गांव में ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसका ठेका राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। शनिवार को ब्रिज पर चढ़ाया जा रहा सरिया का ढांचा खिसककर नीचे आ गिर गया और तीन मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर सरिया को वहां से हटाया। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।

घायल दो मजदूरों को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई। दूसरे मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News