एसी मिलान कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में
पैट्रिक कट्रोने की ओर से अतिरिक्त समय में किए गए गोल के दम पर एसी मिलान ने जीत हासिल कर कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-28 16:26 GMT
मिलान। पैट्रिक कट्रोने की ओर से अतिरिक्त समय में किए गए गोल के दम पर एसी मिलान ने जीत हासिल कर कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात को खेले गए इस मैच में एसी मिलान ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया।
इस मैच को देखने के लिए सान सिरो स्टेडियम में 50,000 दर्शक मौजूद थे। एसी मिलान के कोच गुनारो गाटुसो ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच को विश्व कप के फाइनल मैच की तरह समझा।
इस मैच में सुसो ने 105वें मिनट में गोल किया और जीत एसी मिलान के खाते में डाल दी। एसी मिलान का सामना अब लाजियो से होगा। लाजियो ने मंगलवार रात को खेले गए मैच में फियोरेंतीना को मात दी थी।