इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान ने की प्यूमा के साथ साझेदारी की घोषणा

सात बार यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान ने सोमवार को खेल सामग्री बनाने वाली अग्रणी कम्पनी-प्यूमा के साथ लंबे दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की;

Update: 2018-02-13 11:58 GMT

नई दिल्ली। सात बार यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान ने सोमवार को खेल सामग्री बनाने वाली अग्रणी कम्पनी-प्यूमा के साथ लंबे दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की। इस करार की शर्ते एक जुलाई से लागू होंगी।

प्यूमा एसी मिलान का आधिकारिक भागीदार होगा और क्लब के वैश्विक तकनीकी सप्लायर और आधिकारिक लाइसेंसिंग पार्टनर के रूप में काम करेगा।

एसी मिलान के सीईओ मार्को फैसन ने एक बयान में कहा, "मुझे प्यूमा के साथ हमारी साझेदारी की घोषणा करने में बहुत प्रसन्नता हो रही है। हम प्यूमा से पारस्परिक सम्मान और खेल एवं फुटबॉल मूल्यों के लिए मौजूद हमारे जुनून द्वारा बाध्य हैं।"

प्यूमा के सीईओ ब्योर्न गुलडन ने कहा, "एसी मिलान के साथ भागीदारी करने पर हमें गर्व है।"
 

Tags:    

Similar News