एबीवीपी के अरूण कुमार यादव बने अध्यक्ष
सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में तीन सीटें एबीवीपी के खाते में और दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई है;
नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में तीन सीटें एबीवीपी के खाते में और दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई है।
जबकि एबीवीपी के अरूण कुमार यादव को अध्यक्ष चुन लिया गया है और एबीवीपी के प्रत्याशी उपाध्यक्ष पद पर दिव्यांशु मिश्रा को जीत मिली है।
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महासचिव पद पर कान्हा मिश्रा और संयुक्त सचिव कुमारी आरजू ने समाजवादी पार्टीर् का परचम लहराया है। जबकि कोषाध्यक्ष पद भी एबीवीपी के विनय कुमार ने जीत दर्ज कर की है। अध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने प्रिंस शर्मा को 34 वोट हराकर चुनाव जीत लिया। उपाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने आशीष को 139 वोट से हराकर जीत लिया। महासचिव कान्हा मिश्रा ने पंकज भाटी को 88 वोट से पीछे करते हुए चुनाव जीत लिया।
संयुक्त सचिव कुमारी आरजू ने ललित शर्मा को 26 वोट से और कोषाध्यक्ष विनय कुमार ने आसिफ को 216 वोट हराकर चुनाव जीत लिया। जबकि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सात छात्रों ने दावेदारी ठोकी है। जबकि उपपाध्यक्ष पद के लिए चार छात्रों ने नामांकन किया है। महासचिव के लिए दो संयुक्त सचिव के लिए दो और कोषाध्यक्ष के लिए दो छात्रों ने नामांकन किया है।
अध्यक्ष पद के लिए अरूण यादव, अरूण कुमार, विकास, प्रिंस शर्मा, संध्या उपाध्याय, और आदेश खारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। उपाध्यक्ष पद के लिए कुमारी कंचन, दिव्यांशु मिश्रा, साक्षी गुप्ता व आशीष ने नामांकन भरा था।
महासचिव के लिए कन्हा मिश्रा, पंकज भाटी, संयुक्त सचिव के लिए आरजू कुमारी, ललित शर्मा और कोषाध्यक्ष के लिए विनय कुमार यादव आसिफ ने अपना नामांकन भरा था। छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बाद विजयी हुए सभी पदों के सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गई। इस अवसर कॉलेज की प्रिंसिपल मंजू शर्मा सहित आदि स्टाफ मौजूद रहे।