अभिनंदन लौटे काकपिट में, वायुसेना प्रमुख धनोआ

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज काकपिट में लौटे और उन्होंने भारतीय वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ के साथ लड़ाकू विमान मिग.21 में उड़ान भरी;

Update: 2019-09-02 14:34 GMT

पठानकोट। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज काकपिट में लौटे और उन्होंने भारतीय वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ के साथ लड़ाकू विमान मिग.21 में उड़ान भरी।

फरवरी में जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट स्थित आतंकवादी अड्डों पर 27 फरवरी को वायु सेना ने कार्रवाई की थी। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की थी।

अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था लेकिन उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान क्षेत्र में पहुंच गए थे। उन्हें पाकिस्तान में हिरासत में ले लिया था। भारत की तरफ से चौतरफा दबाव के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान को जल्द ही रिहा करना पड़ा था।

स्वदेश वापसी के बाद विंग कमांडर पिछले कई महीने से मिग नहीं उड़ा रहे थे और आज वायुसेना प्रमुख धनोआ के साथ इस जांबाज ने फिर उड़ान भरी। अभिनंदन को स्वंत्रतता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया था।

पाकिस्तान से लौटने के बाद विंग कमांडर के दोबारा विमान उड़ाने को लेकर तमाम आशंकाएं व्यक्त की गईं थी। उस समय वायुसेना प्रमुख ने स्पष्ट किया था कि चिकित्सीय फिटनेस के बाद ही अभिनंदन के दोबारा विमान उड़ाने के संबंध में कोई फैसला लिया जायेगा।

वायुसेना के बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट आफ एरोस्पेस मेडिसिन की तरफ से विंग कमांडर को पिछले माह को दोबारा विमान उड़ाने के लिए मंजूरी दी गई थी। अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले उनकी पूरी चिकित्सा जांच की गई थी और वह इसमें फिट पाये गए थे।

विंग कमांडर अभिनंदन आज पठानकोट एयरबेस से मिग-21 के प्रशिक्षण वर्जन के जरिए फिर से आसमान में लौटे। विंग कमांडर का हौसला बढ़ाने के लिए श्री धनोआ भी विमान में उनके साथ रहे।

Full View

Tags:    

Similar News