विजय हज़ारे में बंगाल की कमान संभालेंगे अभिमन्यु

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन 24 सितंबर से जयपुर में होने वाली विजय हज़ारे ट्राफी में घरेलू टीम बंगाल की कप्तानी संभालें;

Update: 2019-09-17 18:51 GMT

कोलकाता। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन 24 सितंबर से जयपुर में होने वाली विजय हज़ारे ट्राफी में घरेलू टीम बंगाल की कप्तानी संभालेंगे।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गत माह अगस्त में यह घोषणा की थी कि 24 साल के अभिमन्यु 2019-20 सत्र के सभी प्रारूपाें में घरेलू टीम की कप्तानी करेंगे। बंगाल टीम के चयनकर्ताओं ने जयपुर में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर टूर्नामेंट के लिये अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित की। बल्लेबाज़ सुदीप चटर्जी उपकप्तान होंगे।

टीम इस प्रकार है-अभिमन्यु ईश्वरन(कप्तान), सुदीप चटर्जी(उपकप्तान), मनोज तिवारी, अशोक डिंडा, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार, रितविक रॉय चौधरी, अभिषेक रमन, सयान घोष, इशान पोरेल, अर्णब नंदी, अयान भट्टाचार्य, प्रयास रे बर्मन, अंगिव पान, शाहबाज़ अहमद, आकाश दी और करण लाल।

Full View

Tags:    

Similar News