अब्दुल्ला का बयान देश के पक्ष को कमजोर करने वाला : शाहनवाज

भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर दिए बयान की निंदा करते हुये कहा है कि उनका यह बयान देश के पक्ष को कमजोर करने वाला हैं;

Update: 2017-11-12 22:41 GMT

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर दिए बयान की निंदा करते हुये कहा है कि उनका यह बयान देश के पक्ष को कमजोर करने वाला हैं। 

श्री हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि श्री अब्दुल्ला संसद में कुछ और बोलते है और बाहर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का अभिन्न अंग बताते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अब्दुल्ला ने भारत के पक्ष को कमजोर करने वाला तथा पाकिस्तान के हितों की रक्षा करने वाला बयान दिया हैं। इस मामले में उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस मामले में उन्हें अपनी सांसद सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए। 

उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा “हम खामोश बैठने वाले नहीं है और जब तक उसे हासिल नहीं किया जाता तब तक हमारा अभियान जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि कश्मीर में अभी शांति है। आतंकवादी पूरी तरह से डरे एवं सहमे हुए हैं। आवाम को डराने वाले आतंकवादी आज इस तरह की हरकतों के लिए कांप रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि कश्मीर का हल गोली से नहीं बोली से होगा। भारतीय संविधान में जो विश्वास रखता है वह आकर इस मामले में सरकार से बात कर सकता हैं। 

वस्तु सेवा कर (जीएसटी) पर व्यापारी वर्ग की नाराजगी के संबंध में उन्होंने कहा कि जीएसटी आमजन एवं व्यापारियों के हित का कदम हैं। इस पर जो ऋटियां थी वह दूर कर दी गई हैं। हाल में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में करीब 180 वस्तुओं पर टैक्स घटा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी एवं नोटबंदी के बाद कालेधन के खिलाफ अभियान मजबूत हुआ हैं।

Full View

Tags:    

Similar News