युवक बंदूकों का त्याग करें : महबूबा

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि युवकों को बंदूकें त्याग देनी चाहिए, अन्यथा उन्हें सुरक्षाबलों की ऐसी हजारों बंदूकों का सामना करना पड़ेगा;

Update: 2018-02-19 00:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि युवकों को बंदूकें त्याग देनी चाहिए, अन्यथा उन्हें सुरक्षाबलों की ऐसी हजारों बंदूकों का सामना करना पड़ेगा। महबूबा ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आज आप के साथ दिल से बात करने आई हूं।"

उन्होंने कहा, "कल मैं सत्ता में रहूं या न रहूं, लेकिन जबतक आप अपने बच्चों को बंदूकें छोड़ने के लिए राजी नहीं करते, तबतक उन्हें सुरक्षा बलों की हजारों बंदूकों का सामना करना पड़ेगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "हिंसा से हमें कुछ नहीं मिलेगा। यदि घाटी में हिंसा बढ़ती है तो सुरक्षा बलों के शिविर बढ़ जाएंगे और हमें उन शिविरों को हटाने में सैकड़ों साल लग जाएंगे।"

महबूबा ने कहा कि यदि शांति की उनकी पहल को जनता का पर्याप्त समर्थन मिलता है तो उनकी सरकार नियंत्रण रेखा के उस पार और अधिक मार्ग खुलवाने का प्रयास करेगी।

शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा जिलों के साथ ही कुलगाम पिछले तीन वर्षो के दौरान आतंकवाद के लिए कुख्यात रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News