चोट के कारण शुरुआती तीन वनडे मैचों से बाहर हुए डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है;
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे।
#BreakingNews #CSAnews @ABdeVilliers17 ruled out of first three @Momentum_za ODI’s with finger injury #SAvIND ... https://t.co/PzSJ1INdNd pic.twitter.com/jmnISYmwBJ
मेजबान टीम ने अभी तक डिविलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है। उसको उम्मीद है कि वह आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए डिविलियर्स उपलब्ध रहेंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, "डिविलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी। उन्हें इस चोट से निकलने में तकरीबन दो सप्ताह का समय लगेगा।"
उन्होंने कहा, "सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे जो 10 फरवरी को खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है।"
सीरीज का पहला मैच किंग्समीड में गुरुवार को खेला जाएगा।