गैंगस्टर की हत्या के आरोप में असोदिया गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

रोहिणी कोर्ट में नीटू दबोदा गैंग के उत्तराधिकारी राजेश उर्फ धुरमुट की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-22 15:35 GMT

नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में नीटू दबोदा गैंग के उत्तराधिकारी राजेश उर्फ धुरमुट की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी अजय (30) के रूप में हुई है। अजय राजीव असोदिया उर्फ काला असोदिया गैंग का शार्प शूटर है।

काला की हत्या के बाद अजय ने नवीन बाली के जरिये गैंगस्टर नीरज बवानिया का हाथ थाम लिया था। बाद में नवीन के इशारे पर 29 अप्रैल 2017 को रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान राजेश धुरमुट की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा पुलिस को अजय की तलाश थी। अपराध शाखा उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर विपिन यादव व अन्यों की टीम गैंगस्टर की पकड़ने में लगी थी।

इस बीच उनकी टीम ने रोहिणी कोर्ट शूटआउट में शामिल अजय की जानकारी जुटाना शुरू की। जांच के दौरान शनिवार एएसआई प्रदीप कुमार को सूचना मिली कि अजय कंझावला चौक, बवाना-दिल्ली रोड पर किसी से मिलने आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को एक पिस्टल व तीन कारतूसों के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि वह काला असोदियां गैंग का सदस्य रहा है। 

उसकी हत्या के बाद वह नवीन बाली के जरिए नीरज बवानिया के गैंग में शामिल हो गया। बाद में जेल में बंद नवीन बाली के इशारे पर राजकुमार उर्फ बामबा उर्फ बवानिया ने अजय से राजेश धुरमुद को खत्म करने के लिए कहा। 
जिसके बाद नरेंद्र उर्फ घोड़ा उर्फ कंसलया, सुरेंद्र बामडोला, राजकुमार उर्फ बामबा उर्फ बवानिया, सतीश, प्रवीन उर्फ मोटा और मोहित के साथ मिलकर हत्या कर दी। अजय ने बताया कि इनके गैंग ने दो जून 2017 को बहादुरगढ़ के बामनोली गांव में वहां के सरपंच अनूप सिंह की भी  हत्या कर दी थी। अनूप सरपंचों का मुखिया था। अजय हरियाणा के आठ अन्य अपराधिक मामलों में भी  शामिल रहा है।


 

Tags:    

Similar News