आकाशवाणी टीम करेगी रेवती का सम्मान 

प्रदेश में पहली बार केले के रेशे से कपड़ा बनाने वाली जय मां सर्वमंगला स्व सहायता समूह कोसमंदा के अध्यक्ष श्रीमती रेवती यादव को सूचना

Update: 2018-02-16 14:04 GMT

जांजगीर।  प्रदेश में पहली बार केले के रेशे से कपड़ा बनाने वाली जय मां सर्वमंगला स्व सहायता समूह कोसमंदा के अध्यक्ष श्रीमती रेवती यादव को सूचना एवं प्रसारण विभाग भारत सरकार आकाशवाणी टीम बिलासपुर द्वारा बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक अंतर्गत ग्राम कर्मा में आज 15 फरवरी गुरुवार को 11 बजे रेडियो किसान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। 

आकाशवाणी बिलासपुर के अधिकारी डा सुप्रिया भारती ने बताया कि प्रदेश में जांजगीर जिले की श्रीमती रेवती यादव ग्राम कोसमंदा ने अन्नदाता किसान बहुद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित बहेराडीह प क्र 532 के सहयोग से जय मां सर्वमंगला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ मिलकर केला पधे के तने से रेसा निकालकर सफलतापूर्वक कपड़ा तैयार करके जिला ओर संभाग का ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। खेती किसानी में ऐसे नवाचार करने वाले महज 25 साल की महिला कृषक श्रीमती रेवती यादव को आज 15 फरवरी को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक अंतर्गत कर्मा ग्राम में आयोजित रेडियो किसान दिवस में आकाशवाणी टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में नवाचारी महिला कृषक श्रीमती रेवती यादव का कहना है कि वे एक महिला समूह की अध्यक्ष हैं। और अन्नदाता किसान बहुद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित बहेराडीह के सचिव दीनदयाल यादव व जितेन्द्र कुमार यादव के सहयोग से केले के तने से रेशे निकालकर कपड़ा तैयार करने में महत्वपर्ण भूमिका निर्वहन किया हैं। 

इस अनोखा  प्रयोग में 10 महिला तथा 6 पुरुष शामिल है। 16 सदस्यीय टीम द्वारा केले से कपड़ा बनाने का काम अब जिला प्रशासन तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक के मार्गदर्शन पर बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 
 

Tags:    

Similar News