आप के बागी विधायक संदीप कुमार अयोग्य घोषित

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक संदीप कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया;

Update: 2019-08-20 18:38 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक संदीप कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया है ।

गोयल की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से ‘आप’ के विधायक हैं और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे थे । 

अध्यक्ष ने यह फैसला पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की शिकायत पर दिया है। संदीप कुमार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की गई थी। इस पार्टी के चार विधायकों को अब तक अयोग्य ठहराया जा चुका है। इससे पहले गांधी नगर से अनिल बाजपेयी, बिजवासन के देवेंद्र सहरावत और करावल नगर के कपिल मिश्रा को अयोग्य ठहराया जा चुका है।

गौरतलब है कि संदीप कुमार दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे और एक सेक्स स्कैंडल में फंसने की वजह से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया था।

 

Full View

Tags:    

Similar News