आप पार्टी को गोवा और पंजाब में जीत की उम्मीद
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि उसे गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों में जीतने और सरकार बनाने का भरोसा है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-04 14:58 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि उसे गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों में जीतने और सरकार बनाने का भरोसा है। निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आप नेता आशुतोष ने कहा, "आप चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम तैयार हैं।
आप को गोवा और पंजाब में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है।"गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को मतदान होना है।