आप नेताओं ने खेली होली, कार्रवाई की उठी मांग

आम आदमी पार्टी समर्थक व्यापारी नेताओं ने सीलिंग के चलते होली न खेलने का ऐलान किया था लेकिन कुछ नेताओं के होली खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह मांग हो रही है;

Update: 2018-03-04 00:58 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी समर्थक व्यापारी नेताओं ने सीलिंग के चलते होली न खेलने का ऐलान किया था लेकिन कुछ नेताओं के होली खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह मांग हो रही है आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।    

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल केवल समय-समय पर भावनात्मक खिलवाड़ की राजनीति से लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।

   उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करती रही है।  इसी प्रयास के अंतर्गत मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की थी कि सीलिंग से प्रताडि़त व्यापारियों के प्रति समर्थन करते हुये आम आदमी पार्टी होली नहीं मनायेगी पर कल आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के अध्यक्ष बृजेश गोयल और अनेक विधायकों ने जमकर होली खेली।

ट्रेड विंग अध्यक्ष बृजेश गोयल जो लगातार सांसदों के द्वार-द्वार कटोरा आंदोलन चलाकर व्यापारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे की होली की तस्वीरों के अलावा विधायक करतार सिंह के भौंडे होली के नाच के वीडियो ने जनता एवं व्यापारियों को आम आदमी पार्टी का असल चेहरा दिखा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी एवं व्यापारी मांग करते हैं कि केजरीवाल यदि व्यापारियों के प्रति सचमुच संवेदनशील हैं तो वह ट्रेड विंग के नेता बृजेश गोयल एवं विधायक करतार सिंह सहित ऐसे सभी नेताओं जिन्होंने होली खेली पर कार्रवाई करें।

Full View

Tags:    

Similar News