आप सरकार ने हर काम में बाधा पहुंचायी :मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने, मेट्रों और सड़को के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया;

Update: 2019-12-22 18:29 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने, मेट्रों और सड़को के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुये रविवार को कहा कि यहां के लोगों को पीने के शुद्ध पानी पर भी विश्वास नहीं है ।

 मोदी ने रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की नियत नहीं थी और वह एक बड़ी आबादी की चिन्ता का समाधान करने में रोड़े अटका रही थी। उसने इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2021 का समय मांगा था ।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष मार्च में उन्होंने इस काम को अपने हाथ में लिया था और नवम्बर तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया । इसके बाद संसद में विधेयक पारित कराया गया । उन्होंने कहा कि कालोनियों के नियमित होने से लोगों को न केवल मकान का अधिकार मिलेगा बल्कि व्यवसाय को भी बढावा मिलेगा । दिल्ली के लोगों के जीवन को आसान बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान मेट्रों का अभूतपूर्व विकास हुआ है । वर्ष 2014 के पहले प्रति वर्ष 14 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण हो रहा था जो अब बढकर 25 किलोमीटर हाे गया है । पिछले पांच साल के दौरान 116 किलोमीटर लम्बी लाइन का निर्माण किया गया है और 70 किलोमीटर में निर्माण कार्य चल रहा है । उन्होंने कहा कि मेट्रों के चौथे फेज को लेकर दिल्ली सरकार राजनीतिक अड़ंगे नहीं डालती तो इसका काम काफी पहले शुरु हो जाता ।

मोदी ने कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के कार्य को वर्षो लटकाया गया जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया । इन सड़कों के निर्माण से करीब 40 हजार ट्रक दिल्ली में नहीं आते हैं जिससे प्रदूषण काफी कम हुआ है । प्रदूषण कम करने के लिए पिछले पांच साल के दौरान सैकड़ों पीएनजी स्टेशन स्थापित किये गये हैं । ईंट भट्ठों को नयी तकनीक से चलाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या शुद्ध पेय जल की है । यहां के लोगों कों को शुद्ध पेय जल पर भरोसा नहीं है । लोंगों को पानी देखकर चिन्ता होती है कि इसे पीकर कहीं बीमार न हो जायें । सच्चाई यह है कि पूरे देश में सबसे अधिक वाटर प्यूरीफायर दिल्ली में बिकता है। जो वॉटर प्यूरीफायर नहीं लगा सकते, वे या तो पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं या फिर उन्हें मजबूरी में प्रदूषित पानी से ही काम चलाना पड़ता है। अधिकांश जगहों पर नल से या तो पानी आता ही नहीं है और जो पानी आता भी है, उस पर लोगों को विश्वास नहीं है। गरीब लोगों को 40 - 50 रुपये में बोतल का पानी खरीदना पड़ता हैं। उन्होंने सवाल किया कि यह खर्च क्यों हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News