आप दोहरी जुबान से पंजाबी किसानों को बांट रही: सिकंदर सिंह मलुका

 शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) अपनी दोहरी जुबान से पंजाबी किसानों को बांटने का काम कर रही है;

Update: 2017-11-11 11:30 GMT

चंड़ीगढ़।  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) अपनी दोहरी जुबान से पंजाबी किसानों को बांटने का काम कर रही है। 

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता सिकंदर सिंह मलुका ने यहां अपने बयान में कहा कि सतलुज यमुना लिंक कनाल के मुद्दे की ही तरह पंजाब और दिल्ली की आप इकाइयां पराली पर भी जानबूझकर अलग-अलग भाषा बोल रही है। “इस बार फिर से दोनों इकाइयों ने अपने मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए कुटील योजना के रूप में धान की पराली जलाने पर विपरीत बातें कर रहे हैं।

तदनुसार पंजाब के आप नेता सुखपाल सिंह खैरा ने किसानों को दिखाने का प्रयास किया है कि वह उनके साथ हैं, जबकि आप के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत धान की पराली जलाने पर तुरंत रोक चाहते हैं।”

मलुका ने कहा कि आप दोहरी जुबान बोलकर पंजाबियों को बेवकूफ न बनाए। पार्टी यदि चाहती है कि उसको गंभीरता से लिया जाए, तो उसे स्वर में बोलना चाहिए।


 

Tags:    

Similar News