आप ने छत्तीसगढ़ विस चुनावों के लिए 10 उम्मीदवार घोषित किए

आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Update: 2023-09-09 03:31 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
आप की ओर घोषित सूची के मुताबिक पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को भानुप्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके साथ ही दंतेवाड़ा से बालूराम भवानी , नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग , अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी , कोरबा से विशाल केलकर , राजिम से तेजराम विद्रोही , पत्थलगांव से राजाराम लकरा , कवर्धा से खड़गराज सिंह , भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता और कुनकुरी से लियोस मिंज उम्मीदवार बनाये गये हैं।

आप पार्टी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा , “ छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं।इस बार चलेगी झाड़ू।”
गौरतलब है कि आप ने जिन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये हैं , उनमें से नौ सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस और एक पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।

Full View

Tags:    

Similar News