सुल्तानपुरी से आप के बॉबी जीते, एमसीडी को मिला पहला ट्रांसजेंडर पार्षद

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार दिसंबर को हुए चुनाव के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।

Update: 2022-12-07 13:18 GMT

नई दिल्ली, 7 दिसंबरदिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार दिसंबर को हुए चुनाव के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आप पार्टी के उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है और इस तरह एमसीडी को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिल गया। बॉबी (38) को सुल्तानपुरी ए (वार्ड 43) सीट से टिकट दिया गया था। वह अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी के गठन के बाद से आप से जुड़े हुए हैं।

इससे पहले बॉबी ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था।

चुनाव प्रचार के दौरान आप उम्मीदवार ने केजरीवाल सरकार के काम को जनता तक ले जाने और पार्षद बनने पर भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में काम करने का वादा किया था।

बॉबी 'हिंदू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

वह पिछले 15 सालों से इस संस्था से जुड़े हुए हैं।

Tags:    

Similar News