विकास की राजनीति करती है आम आदमी पार्टी : संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार जाति, धर्म के नाम पर राजनीति होती है जबकि उनकी पार्टी काम और विकास की राजनीति करती है;

Update: 2023-07-10 23:33 GMT

जौनपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार जाति, धर्म के नाम पर राजनीति होती है जबकि उनकी पार्टी काम और विकास की राजनीति करती है।

श्री सिंह ने यहां मंडलीय कार्यकर्ता संवाद के दौरान कहा कि प्रदेश में दलितों और वंचितों का उत्पीड़न चिंताजनक है और समाज को बांटने का प्रयास है जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ जमकर संघर्ष किया जायेगा।

उन्होने सभी जिला कमेटियों को निर्देशित किया कि चुनाव से पहले बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लें।संगठन विस्तार में निचले स्तर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

आप नेता ने कहा कि भाजपा दोगली राजनीति करती है,एक तरफ तो बांग्लादेशियों को देश से भगाने की बात करती है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश को बिजली देती है। कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना और संचालन बौद्ध प्रांत के प्रांतीय प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुये।

Full View

Tags:    

Similar News