अवैध गांजा रखने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस ने अवैध गांजा रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-30 13:42 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस ने अवैध गांजा रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गोपालपुर थाना पुलिस ने बताया कि पाडागांव में कल शाम मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने ग्रामीण गरूदयाल के यहां दबिश देकर करीब एक किलो नौ सौ ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी को मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
जिले भर में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ये कार्रवाई हुई है।