पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहठा गांव में कल रात पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2018-05-05 12:04 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहठा गांव में कल रात पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सहठा गांव निवासी चमन कुमार (15) कल रात कहीं जा रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
पिकअप वैन पर बैंड बाजा पार्टी के लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।